Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदाता सूची के सतत् अद्यतनीकरण कार्यक्रम, प्री-रिवीजन गतिविधियों एवं मतदान केंद्रों के जियो-फेंसिंग कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची अद्यतन हेतु प्राप्त फॉर्म (फॉर्म 6, 7, 8 आदि) का त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्य प्रगति को संतोषजनक बताया, लेकिन साथ ही सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि लंबित प्रपत्रों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक शुक्रवार को निष्पादित फॉर्म-6 और 8 से संबंधित EPIC PDF तैयार कर समय पर संबंधित एजेंसी को भेजा जाए। साथ ही यदि किसी मतदान केंद्र पर बीएलओ या बीएलओ पर्यवेक्षक की नियुक्ति लंबित है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए।
बैठक में जियो-फेंसिंग कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 18 जून को जिला स्तर पर बीएलओ पर्यवेक्षक, अमीन एवं आवास समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया गया है। अब ये प्रशिक्षित कार्मिक 21 जून तक सभी बीएलओ को प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
उपायुक्त ने सभी ईआरओ/एईआरओ को यह निर्देश भी दिया कि वे अपने पर्यवेक्षण में त्रुटिरहित कार्य सुनिश्चित करें और 1 जुलाई से 5 जुलाई 2025 के बीच मतदान केंद्रों के नक्शों और टर्निंग पॉइंट्स के को-ऑर्डिनेट्स की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र और उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी मौजूद रहीं।