Ichagarh Degree College: कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत सरायकेला-खरसावाँ जिले के ईचागढ़ में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु ₹38,76,34,000 की प्रशासनिक स्वीकृति पर जताया आभार
झारखण्ड सरकार की शैक्षिक क्रांति: सुदामा हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो के प्रयासों की सराहना की
सरायकेला-खरसवां: झारखंड सरकार की शैक्षिक पहल को सुदामा हेम्ब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक सविता महतो के प्रयासों की सराहना की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी सह झाछामो जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने झारखंड सरकार की शिक्षा नीतियों की प्रशंसा की और कहा कि यह पहल राज्य में शिक्षा के स्तर को बदलने का ऐतिहासिक कदम है।
ईचागढ़ डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए ₹38.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के अंतर्गत संचालित होगा। ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र की शैक्षणिक बुनियादी ढाँचे की कमियों को दूर करने का प्रयास किया।
यह निर्णय ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुँच बढ़ाने की सरकार की रणनीति का हिस्सा है। ईचागढ़ जैसे ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व और सविता महतो की सक्रिय भागीदारी ने झारखंड के शैक्षिक परिदृश्य को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति केवल एक भवन निर्माण नहीं, बल्कि ग्रामीण युवाओं के सपनों को उड़ान देने की नींव है।