• 2025-06-21

Revenue Camp Gamharia: गम्हरिया अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ राजस्व शिविर

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने स्वयं मौजूद रहकर नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि यह शिविर उपायुक्त, सरायकेला के निर्देश पर आयोजित किया गया है। यह इस माह का दूसरा राजस्व शिविर है जिसे अंचल परिसर में संपन्न किया गया। साथ ही, विभिन्न हल्कों में भी इसी तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासन जनसमस्याओं के प्रति गंभीर रुख अपनाए हुए है और ऐसे शिविरों के माध्यम से आमजन को समयबद्ध समाधान और न्याय उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन शिविरों से नागरिकों को राहत मिलती रहेगी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी बनी रहेगी।