आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर रोड न.3 में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो हरिओम नगर स्थित सत्यनारायण ठाकुर के किराए के मकान में रह रहा था। शुभम श्रीनाथ कॉलेज में बीबीए का छात्र था।
सूत्रों के अनुसार, शुभम रोज़ाना अपने परिवार से फोन पर बातचीत करता था। लेकिन शनिवार सुबह जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो शुभम का फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने मकान मालिक से संपर्क कर शुभम की खबर लेने को कहा। जब मकान मालिक उसके कमरे तक पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्थिति संदिग्ध लगने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया, तो शुभम को पंखे से लटका हुआ पाया गया। यह दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।