• 2025-04-14

Jamshedpur: डीआरएम ने टाटानगर यार्ड और आदित्यपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाएं बढ़ाने और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर दिया जोर

Meta Description

Jamshedpur: चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण गुड़िया ने सोमवार को टाटानगर रेलवे यार्ड और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आदित्यपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को जल्द बेहतर करने पर विशेष जोर दिया, ताकि ट्रेनों के संचालन में सहूलियत मिल सके.

विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

इसके बाद डीआरएम ने टाटानगर स्थित कंस्ट्रक्शन गेस्ट हाउस में मंडल और टाटानगर के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में स्टेशन लोको क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज निर्माण, आदित्यपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड का विस्तार, फुटओवर ब्रिज को शीघ्र शुरू करने सहित कई विकास कार्यों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया.

रेल प्रशासन द्वारा इन कार्यों को जल्द पूरा करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही गई है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके और ट्रेनों का संचालन भी सुगम हो. बता दें कि जल्द ही आदित्यपुर स्टेशन से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है, जिसे लेकर तैयारियां जोरो पर है.