Jamshedpur: पारडीह से बालीगुमा तक बन रहे फ्लाइओवर ने आशियाना वुडलैंड और आसपास के इलाकों के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। शुक्रवार को विधायक सरयू राय ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि एनएचएआइ द्वारा जल निकासी के मार्ग बंद कर दिए जाने के कारण क्षेत्र में भारी जलजमाव हो गया है।
निरीक्षण के बाद श्री राय ने कहा कि विकास कार्यों में पर्यावरण और पारिस्थितिकी का संतुलन बनाए बिना काम किए जाने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी ने जल्दबाजी में काम निपटाने के चक्कर में प्राकृतिक जल निकासी मार्गों को बाधित कर दिया, जिससे आम नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
विधायक ने बताया कि आशियाना वुडलैंड के निवासियों ने उन्हें बताया है कि वे एनएचएआइ पर अपने नुकसान की भरपाई का दावा करेंगे। प्रभावित परिवारों द्वारा घरों में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और उसके आधार पर विधिवत मुआवजे की मांग की जाएगी।
श्री राय ने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ जलजमाव का नहीं, बल्कि जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही और संवेदनहीनता का उदाहरण है, जिससे आम लोगों की जीवनशैली प्रभावित हो रही है।