Jamshedpur: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति और
क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में योग
दिवस मनाया गया। यह पहला अवसर था, जब श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में सामूहिक तौर पर
लोगों ने योग किया हो। योग प्रेमियों ने यहां आकर योगाभ्यास किया। योग शिक्षक नवीन
चौरसिया ने सभी को योग कराया। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, क्रीड़ा
भारती के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, जनता
दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने
शनिवार को विश्व योग दिवस के मौके पर योग किया।
इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी के
विधायक सरयू राय ने कहा कि योग भारत की पौराणिक पद्धति है, जिससे हम खुद को स्वस्थ
रख सकते हैं। इस बार योग दिवस का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य और योग रखा गया है। महर्षि पतंजलि और गुरु गोरखनाथ ने
योग को व्यावहारिक आयाम दिया। शरीर, मन,
बुद्धि और आत्मा इन सभी को एक सूत्र में पिरोने
का नाम ही योग है। योग के साथ यह भी एक जागृति आ रही है कि हम क्या खाएं, क्या न खाएं और खाएं तो कैसे खाएं।