• 2025-06-20

Latehar Police Arrested Two Cyber Criminals: लातेहार - पुलिस ने दो साइबर अपराधियो को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया

Latehar Police Arrested Two Cyber Criminals: लातेहार पुलिस ने दो साइबर अपराधियो को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उन पर एक महिला से सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्‍टर दिलाने के नाम पर दो लाख 37 हजार 600 रूपये ठगी करने का आरोप है.

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्‍यालय) सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के खरचा, रिचुघुटा की इंद्रमुनी उरांव, पति चमरू उरांव ने पिछले छह मई को साइबर अपराधियो के द्वारा ट्रैक्‍टर दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना, लातेहार मे एक मामला दर्ज कराया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा टेक्निकल एनालाइसीस कर त्‍वरित कार्रवाई की गयी.

अनुंसधान के क्रम में सुराग मिलने पर गठित टीम ने छापामारी कर इस ठगी मे शामिल दो साइबर अपराधियो को देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

इन अपराधियो में कांग्रेस कुमार ( 24) पिता स्‍व बेलभद्र महतो व साउल अंसारी (26) पिता फारूक अंसारी का नाम शामिल है. उन्‍होने बताया कि उन दोनो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड दो सिम बरामद किया है.