सरायकेला जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे बाढ़ की आशंका गहराने लगी है। जिले की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। रिहायशी क्षेत्रों और स्लम इलाकों में पानी घुस चुका है, जिससे कई घरों में फर्नीचर, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर पूर्वी सिंहभूम के मानगो प्वाइंट पर शाम 6 बजे तक खतरे के निशान से 1.90 मीटर ऊपर था, वहीं खरकाई नदी का जलस्तर आदित्यपुर प्वाइंट पर 4.65 मीटर ऊपर पहुंच चुका है।
उधर, ओडिशा स्थित बैंकबिल डैम के दो फाटकों को शाम 7 बजे खोला गया, जिससे जल स्तर में और इजाफा हुआ है। दो स्पिलवे गेट से लगभग 93.10 क्यूमैक्स की दर से पानी छोड़ा गया है। डैम का जल स्तर फिलहाल 304.06 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 305 मीटर एफआरएल है।
बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। तटीय इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर शेल्टर होम और सामुदायिक भवनों में ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है। यदि जल स्तर और बढ़ा, तो ऐहतियातन बिजली आपूर्ति रोकने की भी तैयारी कर ली गई है।