• 2025-06-19

Government App: सरकारी ऐप से पता करें अपने नाम से चल रहे कितने नंबर

Government App: आज के डिजिटल युग में, सिम कार्ड का इस्तेमाल करके होने वाले फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर आपके नाम से लिए गए सिम का इस्तेमाल किसी गैरकानूनी काम में किया जाता है, तो कानूनी पचड़े में आप ही फंस सकते हैं। लेकिन अब एक सरकारी ऐप की मदद से आप दो मिनट में पता कर सकते हैं कि आपके नाम से कोई और नंबर तो नहीं चला रहा।
यह पता करने के लिए कि आपकी आईडी पर कितने और कौन से नंबर एक्टिव हैं, आप सरकारी वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको सिटिजन-सेंट्रिक सर्विसेस पर क्लिक करके खनऊ योर मोबाइल कनेक्शंस (तफकॉप) पर जाना होगा। यहां अपने मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी से पहचान वेरिफाई करें। इसके बाद आपको अपने आधार नंबर से जुड़े सभी मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएंगे।
अगर आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अनजान नंबर चल रहा है, तो आप उसे बंद करा सकते हैं। इसके लिए आपको "नॉट माय नंबर" ऑप्शन चुनना होगा। इस ऑप्शन के जरिए आप गलत नंबर की रिपोर्ट कर पाएंगे। नंबर की रिपोर्ट होने के बाद आपको इसका कन्फर्मेशन मैसेज के रूप में मिल जाएगा। इसके बाद उस गलत नंबर को डीएक्टिवेट करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
डॉट सिम कार्ड का इस्तेमाल करके होने वाले फ्रॉड पर लगाम कसने में लगा हुआ है। अगर कोई शख्स किसी दूसरे के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सिम लेता पकड़ा जाता है, तो वह अगले 3 साल तक सिम नहीं ले पाएगा। डॉट की मुहिम के तहत अब तक लाखों नकली सिम कार्ड्स डिएक्टिवेट किए जा चुके हैं। साथ ही, सिम जारी कराने के लिए ई-केवाइसी सिस्टम और फेसियल वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिए गए हैं।
सरकारी ऐप की मदद से आप अपने नाम से चल रहे नंबरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और गलत नंबर को बंद करा सकते हैं। यह ऐप आपको फ्रॉड और ठगों से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इसलिए, समय-समय पर अपने नाम से चल रहे नंबरों की जांच करना जरूरी है।
1. अपने नाम से चल रहे नंबरों की नियमित जांच करें।
2. अगर आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अनजान नंबर चल रहा है, तो उसे तुरंत बंद कराएं।
3. सिम कार्ड लेते समय ई-केवाइसी सिस्टम और फेसियल वेरिफिकेशन का पालन करें।
सरकारी ऐप की मदद से लोगों को अपने नाम से चल रहे नंबरों की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे फ्रॉड और ठगों की घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही, सिम कार्ड के दुरुपयोग पर लगाम कसी जा सकेगी।