सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित टीजीएस कॉलोनी में गुरुवार सुबह टायो रोल्स कंपनी की एक पुरानी और जर्जर आवासीय इमारत भरभरा कर गिर गई।
टाटा स्टील द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह भवन पहले से ही खाली करा दिया गया था, इसके चारों ओर बैरिकेडिंग की गई थी और इसे खतरनाक घोषित कर दिया गया था। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
टाटा स्टील की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हालात का जायजा ले रही है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इलाके की सुरक्षा बनी रहे और कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। टाटा स्टील ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।