सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले 36 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण रिहायशी इलाकों और स्लम बस्तियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई घरों में नालियों का गंदा पानी भी घुसने लगा है। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।
बारिश के पानी के कारण कई घरों का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नगर वासियों ने नगर निगम की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जबकि दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।
लगातार वर्षा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बाढ़ की आशंका लोगों को सताने लगी है। यदि बारिश ऐसे ही जारी रही तो कुछ डैमों के गेट भी खोले जा सकते हैं।
बाबाकुटी, कुलुपटांगा, रायडीह बस्ती, शांति नगर और सालडीह जैसे क्षेत्रों को संवेदनशील जोन घोषित किया गया है, जहां बाढ़ का पानी सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है।
फिलहाल जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए सचेत कर रहा है। यदि समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो कोई भी गंभीर घटना घट सकती है।