• 2025-06-18

Saraikela News: पेयजल-सीवरेज कार्य में लापरवाही पर सचिव सख्त, एजेंसी को टर्मिनेट करने की सिफारिश

सरायकेला: झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे पेयजल एवं सीवरेज निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने वाली एजेंसी पर सख्त रुख अपनाया है। विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित एजेंसी को डीबार कर टर्मिनेट करने की अनुशंसा की जाएगी।

सचिव के इस निर्णय की सराहना सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा और झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने की है। संगठनों ने इसे जनहित में लिया गया ऐतिहासिक कदम बताया।

उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर में 255.15 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली निर्माण का ठेका 23 नवंबर 2017 को जुडको और सापुड़जी पलोनजी को दिया गया था। अनुबंध के अनुसार यह परियोजना ढाई वर्षों में पूरी होनी थी, लेकिन आज भी कार्य अधूरा पड़ा है और कई हिस्सों में निर्माण अभी बाकी है।

इधर, झारखंड उच्च न्यायालय ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका संख्या WP (PIL) 1325/2011 के तहत सुनवाई जारी रखी है। यह याचिका झारखंड की नदियों, तालाबों और जलाशयों को प्रदूषण से बचाने को लेकर दायर की गई है।

जन कल्याण मोर्चा ने उच्च न्यायालय की सक्रियता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि राज्य सरकार और न्यायालय मिलकर जनहित में ठोस कार्रवाई करेंगे।