• 2025-04-14

Jamshedpur News: घर में बैठे हालत में मिला RSS सदस्य का शव, मौत बना रहस्य.....सनसनी

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत घर में मिली एक शव पहेली बन गई। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय निशिकांत गुप्ता अविवाहित थे और कुम्हारपाड़ा में रहते थे। तीन दिनों से जब वह घर से बाहर नहीं निकले और बदबू आने लगा तो आस पड़ोस के लोग ने जानने का प्रयास किया कि आखिर बात क्या है, इसी बीच क्षेत्रवासी ने खिड़की के माध्यम से देखा कि निशिकांत योग की मुद्रा में बैठे हुए हैं लेकिन कोई हलचल नहीं है और काफी बदबू भी आ रही है.

 

 
इसके बाद स्थानीय वासियों ने सीतारामडेरा पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही बिहार में रहने वाली उसकी मां को जानकारी दी गईं। जिस मुद्रा में उनका शव बैठे हुए हालात में मिली यह स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गई है, उनकी किस कारणवश मौत हुई है और वह बैठे हुए मुद्रा में तीन दिनों तक कैसे रहे, अनुमानन किसी की मृत्यु होती है वह सीधे पड़े हुए हालात में रहता है, लेकिन यह शव बैठे हुए हालात में ही पाया गया सीतारामडेरा प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि इस तरह का शव उन्होंने कभी नहीं देखा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह स्थिति कैसी बनी और उनकी मौत किस हालत में हुई ।