• 2025-06-18

Newborn Baby Found On Temple Steps: मंदिर की सीढ़ियों पर मिला नवजात शिशु, इलाके में मची सनसनी

Newborn Baby Found On Temple Steps: कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित चंदेली पोखर के समीप बजरंगबली मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला।
घटना को लेकर बताया जा रहा है जब इलाके के कुछ लोग टहलने निकले थे। तभी मंदिर परिसर से उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी।
पास जाकर देखा गया तो मंदिर की सीढ़ियों पर एक नवजात ताजे तौलिये में लिपटा हुआ पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना हसनगंज पुलिस थाना और चाइल्ड वेलफेयर विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने शिशु को अपने कब्जे में लेकर उच्च चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने लोक-लाज के डर से नवजात को जन्म देने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ दिया और वहां से चली गई।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिशु पूरी तरह से स्वस्थ है और किसी ने रात के अंधेरे या अहले सुबह में आकर उसे मंदिर पर छोड़ दिया होगा।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अवैध जन्म या मानव तस्करी की भी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।