• 2025-06-18

Jamshedpur Telco Accident: भारी बारिश में फिसली बाइक, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा रात करीब 12:05 बजे एमटीसी (शिक्षा निकेतन स्कूल) के सामने मुख्य सड़क पर हुआ, जब युवक तेज बारिश के बीच बाइक से जा रहा था। घटना की सूचना एमटीसी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। तत्पश्चात पुलिस ने शव को टाटा मोटर्स अस्पताल भेजा।

मृतक की पहचान अमन कुमार के रूप में की गई है, जो घोड़ाबांधा स्थित अपना आंगन, फ्लैट नंबर 2 बी/3/3 में अपने परिवार के साथ रहता था। अमन के पिता का नाम अजीत कुमार है। वह यामाहा आर 15 बाइक (नंबर JH 05 DU 3191) से कहीं जा रहा था, तभी तेज बारिश और सड़क पर फिसलन के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। बारिश के चलते सड़क पर फैली फिसलन इस दुर्घटना की संभावित वजह मानी जा रही है।