Gamhariya News:गम्हरिया में चोरी की बढ़ती घटनाओं से जनता नाराज़, थाना प्रभारी कटघरे में
गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां) गम्हरिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में आक्रोश है। बीती रात आर्का जैन कॉलेज मोड़ के समीप स्थित गोप होटल को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए छत की एस्बेस्टस शीट तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
होटल संचालक सनातन गोप ने बुधवार सुबह घटना की सूचना गम्हरिया पुलिस को दी, लेकिन पुलिस लगभग एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे लोगों का गुस्सा और भी भड़क गया। चोर होटल से करीब 14 हजार रुपये नकद और पूरा सीसीटीवी कैमरा सेट लेकर फरार हो गए।
होटल मालिक के अनुसार, जब उन्होंने सुबह होटल खोला, तो देखा कि छत टूटी हुई थी और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। इससे पहले भी उनके होटल में दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है।
पुलिस की लापरवाही और सुस्त प्रतिक्रिया को लेकर स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी, छिनतई और आगजनी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है।
कुछ लोगों ने यहां तक आरोप लगाया कि जब थाना प्रभारी अवकाश पर रहते हैं, तब अन्य पुलिसकर्मी सक्रियता दिखाते हैं और आरोपियों को पकड़ते हैं, लेकिन प्रभारी की उपस्थिति में ऐसी कोई तत्परता नहीं दिखती। इसको लेकर प्रभारी पर असामाजिक तत्वों से सांठगांठ की आशंका जताई जा रही है।
पिछले एक महीने में गम्हरिया थाना क्षेत्र में कई गंभीर घटनाएं हुई हैं — मोबाइल दुकान में चोरी, झोपड़ीनुमा दुकानों से सामान गायब होना, तीन होटलों में आगजनी, टाटा स्टील गेट के पास ट्रक चालकों से लूटपाट, टायर व डीजल चोरी जैसी वारदातें सामने आ चुकी हैं।
स्थानीय दुकानदारों और पीड़ितों का आरोप है कि थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती, और शिकायत करने वाले लोगों को बिना सुनवाई के लौटा दिया जाता है।
इन घटनाओं से नाराज लोगों ने जिला प्रशासन से गम्हरिया थाना प्रभारी की कार्यशैली की जांच कराने तथा अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस एवं प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।