Marwari Community: जमशेदपुर मे पूर्वी सिंघभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के द्वारा मारवाड़ी समाज के वैसे छात्र जिन्होंने अलग अलग परीक्षाओ मे 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल कर समाज का नाम ऊँचा किया हैँ उनके सम्मान हेतु समाज के नगिने नामक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसका आयोजन साकची स्थित रामगढ़िया समाज सभागार मे आयोजित किया गया.
जिला अग्रवाल सम्मलेन के द्वारा लगातार कई वर्षो से इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों के हौसले को बढ़ाया जाता हैँ, इस वर्ष कुल 130 छात्रों को सम्मानित किया गयपूर्वी सिंघभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया की यह एक छोटा सा प्रयास हैँ ताकि बच्चे प्रोत्साहित होकर लगातार अपना और समाज का नाम रौशन करें, इस वर्ष अब तक के सर्वाधिक 130 छात्रों को सम्मानित किया जा रहा हैँ.
इन्होने कहा की अगर किसी छात्र को उच्च शिक्षा मे आर्थिक समेत किसी भी तरह की समस्या आती है तो उनकी मदद सम्मलेन करेगी,साथ ही कहा की अक्सर देखा जाता हैँ की छात्र उच्च शिक्षा लेकर शहर व देश से बाहर जाकर नौकरी आदि करते हैँ और अपने घर वापस नहीं आते हैँ.
जबकि उन्हें तमाम शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत अपने शहर मे वापस आकर नौकरी या व्यापार करना चाहिए, जमशेदपुर शहर मे रहकर भी वे एक बेहतर जीविका चला सकते हैँ साथ ही दूसरों को भी आगे बढ़ाने मे मदद कर सकते हैँ.