Kolhan Mithila Samaj: आज कोल्हान मिथिला समाज के द्वारा बिष्टुपुर क्लब हाउस मे समस्त मिथिला समाज के द्वारा एक वृहद बैठक की गई। बैठक मे झारखंड सरकार द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा से स्थानीय भाषा मैथिली, अंगिका, भोजपुरी, मगही और भुमिज भाषाओ को हटाने का पुरजोर विरोध किया गया।
बैठक मे मिथिला समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब उपरोक्त भाषायें राज्य की द्वितीय राज भाषा मे शामिल है, उसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा इन भाषाओ को टेट परीक्षा मे शामिल ना करना सम्पूर्ण समाज की अनदेखी करना है।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि मिथिला समाज पत्र के माध्यम से उपायुक्त महोदय को पत्र सौंप कर अपना विरोध दर्ज करेगा। साथ ही शिक्षा मंत्री माननीय श्री रामदास सोरेन जी से मुलाकात कर मिथिला समाज अपना विरोध दर्ज करेगा। राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी भी मिलने का समय मांगा जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर मिथिला समाज के द्वारा विरोध ज्ञापन देने का भी कार्यक्रम है।
हम मुख्यमंत्री जी आग्रह करेंगे कि मिथिला समाज के मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे और उपरोक्त भाषाओ को ससम्मान उनका अधिकार प्रदान करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक मे मिथिला समाज के बैनर तले मिथिला समाज जमशेदपुर, मिथिला नवयुवक संघ, धर्म रक्षीणी पौरोहित्य महासंघ, मिथिला विकास मंच गम्हरिया, मिथिला युथ कमिटि गोविंदपुर, मिथिला विकास संघर्ष समिति, मिथिला सामाजिक संगठन, मिथिला सांस्कृतिक विचार मंच, मिथिला राज्य निर्माण समिति सहित शहर के अन्य विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारीगण एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मिथिला समाज के तरफ से उपरोक्त जानकारी पं. श्री बिपिन झा जी एवं श्री शिव चंद्र झा जी के द्वारा दिया गया है।