Tribal Dominated: जनजातीय बहुल गांवों में कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु संचालित किया जा रहा अभियान
Tribal Dominated: धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत सभी 11 प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनजातीय बहुल गांवों में 24 ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। 15 जून से शुरू इस अभियान के तहत अबतक 60 शिविरों क आयोजन किया जा चुका है जिनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुकों से 1100 से ज्यादा आवोदन प्राप्त हुए हैं।
शिविर में अबतक आधार कार्ड के 209 आवेदन, आयुष्मान कार्ड के 107, जाति प्रमाण पत्र के 32, केसीसी के 51, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के 17, पीएम जनधन योजना के 52, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के 13, पीएम किसान सम्मान निधि के 38, पीएम मातृ वंदना योजना के 7, उज्जवला योजना के 45, विश्वकर्मा योजना के 11, राशन कार्ड के 97, आवासीय प्रमाण पत्र के 17, मनरेगा के 284, मुद्रा योजना व केन्द्र तथा राज्य सरकार के अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं । वही शिविर के माध्यम से टीबी जांच के 8 व 155 नागरिकों को सिकलसेल जांच की गई है।
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर में अपेक्षित, योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने तथा योजनाओं से आच्छादन को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी प्रखंड क्षेत्र के चयनित गांवों में शिविर आयोजित कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही । वहीं योजनाओं का लाभ लेने से लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया भी समझाई जा रही है ।
शिविर के माध्यम से पहचान एवं बुनियादी दस्तावेज के तहत जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत राशन कार्ड एवं पोषण आहार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, जननी शिशु सुरक्षा योजना, वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्ट-अप योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षाी योजनाओं का लाभ देने हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।