• 2025-06-17

Chandil Crime Kidnapping: चांडिल में दिनदहाड़े अपहरण, मारपीट के बाद दोनों युवक टीएमएच से बरामद, जमीन विवाद बना वजह, पुलिस जांच में जुटी

Seraikela: चांडिल अनुमंडल कोर्ट के समीप मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बदमाशों ने सरेआम दो युवकों का अपहरण कर लिया। चांडिल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों अपहृतों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) से बरामद कर लिया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। अपहृतों की पहचान जमशेदपुर गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी मोहम्मद सैयद आरिफ (23 वर्ष) और कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह निवासी मोहम्मद सबान (32 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, चांडिल प्रखंड के कपाली क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

मंगलवार को करीब 3 बजे बिहार नंबर की एक काली स्कॉर्पियो से दो व्यक्ति अनुमंडल कोर्ट परिसर पहुंचे थे। कुछ देर में ही 5 से 6 अन्य चार पहिया वाहनों से करीब 25-30 लोग वहां आ पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और जैसे ही स्कॉर्पियो सवार दोनों युवक वहां से रवाना होने लगे, डैम रोड पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया और जबरन वाहन से उतारकर अपने साथ ले गए।

अपहरण के दौरान बदमाशों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस हरकत में आ गई और छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि दोनों युवक टीएमएच में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, अपहरण के बाद दोनों के साथ मारपीट की गई और फिर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।