• 2025-06-17

Jan-Kalyaan Sangharsh Samiti: जन कल्याण संघर्ष समिति ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि एवं रखा मौन

Jamshedpur: मंगलवार शाम बाग़ुनहातू चौक में जनकल्याण संघर्ष समिति के तत्वधान में एक जनसभा का आयोजित की गई। जिसमें बस्ती के तमाम गणमान्य एवं सर्वसाधारण गण सहित संघर्ष समिति के सदस्य गण के द्वारा अहमदाबाद में हुए एक दुखद वायुयान दुर्घटना मे मारे गए यात्रियों और पायलट क्रू मेंबरस की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।


इसी श्रद्धांजलि सभा के तहत संघर्ष समिति के संरक्षक अनुभव कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई है। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक है, और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना है, वहीं अध्यक्ष मच्छिंदर निषाद ने कहा कि विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को हमारी श्रद्धांजलि।

इस अवसर पर जन कल्याण संघर्ष समिति के अनुभव कुमार , जीवन साहू , मच्छिंदर निषाद , सुभाष प्रमाणिक,कंचन दत्ता,रवि हो, गामा, बिपलव नामता, बबन मजुमदार, जमन दास, स्वपन चक्रवर्ती, कमल, मुकेश मंदारी, सरस्वती देवी, दीपक,मंमपी, प्रमिला,मधु, सविता, पुतुल, परेश मुखी, नागेश राव, के अलावा काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे।