सरायकेला: समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को किया जाएगा। यह शिविर प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित होगा।
इस शिविर का उद्देश्य 3 से 18 वर्ष की आयु के ऐसे दिव्यांग बच्चों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान करना है, जो लोकोमोटर डिसेबिलिटी, श्रवण बाधिता, पूर्ण दृष्टिहीनता, बौद्धिक अक्षमता (आईडी), या सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं।
शिविर में पहले से चिन्हित और विशेषज्ञों द्वारा जांचे गए बच्चों को उनकी ज़रूरत के अनुसार उपकरण दिए जाएंगे। साथ ही, पहली बार आने वाले बच्चों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा स्वास्थ्य मूल्यांकन भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में उन्हें आवश्यक सुविधाएं दी जा सकें।
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज़:
बच्चे की एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
दिव्यांगता प्रमाण पत्र की प्रति (यदि न हो तो विद्यालय प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रारूप)
आधार कार्ड की छायाप्रति (बच्चे या अभिभावक की)
आय प्रमाण पत्र की प्रति (न होने की स्थिति में ग्राम प्रधान या मुखिया द्वारा प्रमाणित)
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपात ने बताया कि यह शिविर समावेशी शिक्षा की दिशा में एक अहम कदम है। इसका मकसद दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित स्कूलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।