Patmda Fierce Fight Between Two Brothers: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में सोमवार को दोपहर जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट
Patmda Fierce Fight Between Two Brothers: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में सोमवार को दोपहर जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट
Patmda Fierce Fight Between Two Brothers: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में सोमवार को दोपहर जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव के दौरान उसकी मां भी घायल हो गईं। इस घटना के बाद छोटे भाई तपन महतो (40) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई।
तपन और उसकी मां कांग्रेस महतो की पिटाई से बुरी तरह से घायल हो गए थे। हालांकि इस घटना में कांग्रेस महतो भी घायल हैं जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस महतो के नाम अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है और दोनों भाइयों के बीच जमीन का पुराना विवाद है।
इसका मामला पटमदा अंचल कार्यालय व कमलपुर थाना तक पहुंचा था। भूमि विवाद समाधान दिवस के मौके पर कमलपुर थाना में सुनवाई हुई थी। इसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा मापी कराने एवं स्थल जांच के पश्चात सुनवाई में कांग्रेस महतो को उस जमीन में मकान बनाने के लिए मना किया गया था।
लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस महतो द्वारा उक्त विवादित जमीन पर अबुआ आवास का निर्माण करने पर सोमवार को दोनों भाइयों में बहस के बाद लाठी डंडे से मारपीट हो गई। सूचना पाकर पहुंचे कमलपुर पुलिस ने तुरंत ही तीनों को गंभीर हालत में माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यहां पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार ने अपने स्तर से निजी वाहन में घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा इधर फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस महतो को अपने साथ थाना ले गई पूछताछ कर रही है