• 2025-04-13

Jamshedpur Jugsalai: शिव घाट के समीप फायरिंग मामले में 3 युवक हिरासत में, रूपये विवाद को लेकर चली थी गोली

Meta Description

Jamshedpur: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के शिव घाट के पास शुक्रवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रमजान ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की शिकायत दर्ज कराई है।

 
रमजान ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बिष्ट्रपुर में फ्लेक्स बनाने और वाहन पर नंबर लिखने का काम करता है। एक युवक ने उससे काम करवाया था, जिसके बदले उसे 600 रुपये देने थे, लेकिन युवक ने केवल 200 रुपये ही दिए और बकाया रुपये मांगने पर उसे धमकियां दीं। कई बार फोन करने के बावजूद रुपये नहीं दिए गए और गाली-गलौज की जाती रही।
 
शुक्रवार रात को युवक ने रमजान को नदी किनारे बुलाया, जहां वह अपने साथियों के साथ पहुंचा। वहीं, युवक अपने 15 साथियों के साथ आया और सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा और 3 जिंदा गोली बरामद की हैं।
 
इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।