राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड में इन दिनों जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है। ताजा घटना में लाली पंचायत के हेसो बंडातारा जंगल में जंगली जानवर ने तीन गायों को मार डाला। तीनों मवेशियों के शव जंगल में करीब 500 मीटर की दूरी पर मिले हैं।
स्थानीय महिलाओं ने जंगल में गोबर चुनने के दौरान मवेशियों के शव देखे और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, पिछले दो महीनों से नामकुम प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवर की गतिविधियां देखी जा रही हैं। पहले यह जानवर हुवांगहातु जंगल में देखा गया था, और अब लाली के जंगलों में भी इसकी उपस्थिति दर्ज की गई है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।
हालांकि, वन विभाग की टीम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि हमला बाघ ने किया है। लेकिन मवेशियों के शरीर पर नुकीले नाखून और दांतों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी बड़े शिकारी जानवर द्वारा हमला किया गया हो सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।