आदित्यपुर, धीराजगंज स्थित संगम बिहार सोसाइटी में पार्किंग को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। सोसाइटी के निवासी अजीत सिंह के कथित दुर्व्यवहार और दबंगई से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। रविवार को पार्किंग विवाद के चलते अजीत सिंह ने दीपक गुप्ता के साथ हाथापाई की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
पीड़ित दीपक गुप्ता ने घटना का वीडियो फुटेज आदित्यपुर थाने को सौंपते हुए अजीत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अजीत सिंह ने सोसाइटी के एक अन्य निवासी अनूप सिंह पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।