• 2025-06-16

Seraikela Constable Dies: सरायकेला में दर्दनाक हादसा,आरक्षी की मौत

Seraikela Constable Dies: सरायकेला थाना अंतर्गत हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी कमल किशोर बोंगबोंगा को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरक्षी कमल किशोर बोंगबोंगा पश्चिमी सिंहभूम जिले के जागरणथपुर थाना अंतर्गत मालूका गांव के निवासी थे और सरायकेला के दुगनी पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षी कमल किशोर बोंगबोंगा अपने नवजात पुत्र से मिलने के लिए अपने गांव गए थे और 16 जून को ड्यूटी पकड़ने के लिए सरायकेला लौट रहे थे। वे अपनी बाइक संख्या JH06J 7360 से ही हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
आरक्षी कमल किशोर बोंगबोंगा का एक 6 वर्ष का पुत्र है और बीते 4 जून को एक और पुत्र हुआ था। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे में आरक्षी की मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस घटना से काफी दुखी हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।