• 2025-06-15

Breaking Adityapur: नौ दोस्त चांडिल डैम गए थे नहाने, एक युवक डूबा, जानिए पूरा मामला

Chandil: रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक छात्र चांडिल डैम में डूब गया। छात्र की पहचान मोहम्मद शाहिल (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने आठ अन्य दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था। हादसा करीब शाम 5:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी दोस्त मस्ती के मूड में डैम पहुंचे थे और नहाने के दौरान कुछ छात्र मछली पालन क्षेत्र की ओर भी चले गए। इसी दौरान मोहम्मद शाहिल प्लास्टिक की तैरती प्लेट पर खड़ा था, जहां संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद छात्र डर और घबराहट के कारण सीधे अपने लॉज लौट आए। देर रात सभी ने हिम्मत जुटाकर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक की खोजबीन शुरू करवा दी। घटनास्थल पर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जुटे और युवक की सकुशल वापसी की दुआ करते नजर आए।

फिलहाल डूबा हुआ छात्र बरामद नहीं हो पाया है और तलाश अभियान जारी है। सभी छात्र अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के बताए जा रहे हैं, जो रामगढ़, रांची और धनबाद जैसे जिलों के निवासी हैं।