जमशेदपुर बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बागबेड़ा नया बस्ती में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई उप मुखिया मुकेश सिंह ने की। यह कार्यक्रम जैक बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रही मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से रखा गया था।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बागबेड़ा नया बस्ती की चार प्रतिभावान छात्राएं—संध्या दास, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी और श्रुति मिश्रा—को मेडल, अंगवस्त्र और चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही मिठाई खिलाकर छात्राओं की सफलता की खुशी साझा की गई। इन छात्राओं की उपलब्धि पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी खूब सराहना की।
समारोह के दौरान उप मुखिया मुकेश सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी, जिसमें बागबेड़ा के हर पंचायत से दसवीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को चयनित कर समान रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसकी शुरुआत उत्तरी बागबेड़ा पंचायत से की गई है।
कार्यक्रम में मुकेश सिंह, सुनील गुप्ता के अलावा गोपाल पंजियारा, प्रदीप ठाकुर, आनंद कुमार, अमन कुमार, साजन कुमार, संजय ठाकुर, दीपक सिंह, पोरेश कायल, सौरभ अग्रहरि और पंकज पंजियारा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।