• 2025-06-15

Fake Vigilance Officer Arrest: नकली विजिलेंस व सीबीआई अफसर कोलकाता से गिरफ्तार, जमशेदपुर में देता था ठगी को अंजाम

Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने आखिरकार उस शातिर ठग को धर दबोचा है जो शहर के कदमा और टेल्को समेत कई थाना क्षेत्रों में नकली विजिलेंस अफसर और सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपए ठग रहा था। पुलिस ने इस आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम जयंत कुमार जायसवाल है। पुलिस के मुताबिक, यह शख्स देश के अलग-अलग हिस्सों में घूम-घूमकर इस तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में उसने जमशेदपुर के कदमा और टेल्को थाना क्षेत्र में घरों में घुसकर महिलाओं को धमकाया और उनसे लाखों रुपए ठगकर फरार हो गया था।

सीसीटीवी से हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि ठगी की इन वारदातों के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई थी। हालांकि, चूंकि वह जमशेदपुर का रहने वाला नहीं था और उसका ठिकाना कोलकाता में था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी इतनी आसान नहीं थी। लेकिन जमशेदपुर पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचनाएं इकट्ठा कीं और आखिरकार उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

आईपीएल सट्टेबाजी में हारा, तो बन गया ठग

गिरफ्तारी के बाद जयंत कुमार जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह आईपीएल में सट्टेबाजी करता था और उसमें काफी पैसे हार गया था। इसी के बाद उसने ठगी का यह काम शुरू कर दिया। उसने यह भी कबूल किया है कि उसने इस तरह की कई वारदातों को दूसरे क्षेत्रों में भी अंजाम दिया है।

पुलिस अब जयंत कुमार जायसवाल को जमशेदपुर ला रही है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मकसद यह पता लगाना है कि उसने जमशेदपुर और दूसरे इलाकों में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और उसके साथ इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से ठगी की कई और घटनाओं का खुलासा हो सकेगा।