• 2025-06-15

Panchayat Secretary Sukhlal Mahato Died: पंचायत सचिव सुखलाल महतो की रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Panchayat Secretary Sukhlal Mahato Died: डुमरी प्रखंड के बलथरिया पंचायत के पंचायत सचिव सुखलाल महतो की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने 13 जून को बीडीओ सहित चार लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया था।

सुखलाल महतो ने जहर खाने से पहले एक पत्र जारी किया था, जिसे उन्होंने डुमरी विधायक जयराम महतो को संबोधित किया था। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि बीडीओ, बलथरिया पंचायत के मुखिया पति, पीएम आवास योजना के बीसी और रोजगार सेवक उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

जिले के डीसी रामनिवास यादव ने जांच के आदेश दिए हैं और एक जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, डीएसपी नीरज कुमार सिंह और डॉ. रवि महर्षि शामिल हैं। कमेटी ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर कई कर्मियों और बीडीओ से पूछताछ की है।
डुमरी विधायक जयराम महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

सुखलाल महतो की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए डुमरी एसडीओ ने 7 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है। एसडीपीओ सुमित कुमार राजावत ने बताया कि पंचायत सेवक की मौत के मामले की जांच प्रशासन कर रहा है और पुलिस भी अपनी ओर से हर पहलू को खंगाल रही है¹।