• 2025-06-15

Dhanbad News:रात के सन्नाटे में घुसा हमलावर, तीन पर धारदार हथियार से हमला, हालत नाजुक

शुक्रवार की देर रात करीब 3:30 बजे विद्यापतिनगर बड़ा बांध के समीप एक घर में घुसकर एक युवक ने सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। अपराधी ने घर के मुखिया मितेन चंद्र दां, उनकी पत्नी सीमा दां और बेटे राजकुमार दां पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों के सिर, गाल और कान पर गहरे जख्म हैं। पूरे घर में – फर्श, सीढ़ियों और बाइक तक – खून के छींटे दिखाई दे रहे थे। घायल सभी लोग असर्फी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। पीड़ित के बड़े बेटे रूपकुमार दां ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही वह और उनका परिवार एक शादी समारोह से लौटे थे। रात करीब दो बजे तक सबने साथ बैठकर बातचीत की, फिर मितेन चंद्र, उनकी पत्नी और छोटा बेटा नीचे के कमरे में सो गए, जबकि रूपकुमार बगल के कमरे में चला गया।

मितेन चंद्र ने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ा था। इसी का फायदा उठाकर एक युवक रात के अंधेरे में पीछे की दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गया और धारदार हथियार से तीनों पर अचानक हमला कर दिया। कुछ ही पलों में वह वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर को घर की बनावट और स्थितियों की पूरी जानकारी थी।

परिजनों ने घायलों को पहले एसएनएमएमसीएच ले जाया, लेकिन गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उन्हें असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। मितेन चंद्र की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है। रूपकुमार ने यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों से हर दो-तीन महीने पर कोई रात में घर के दरवाजे को पीटकर भाग जाता था, जिससे परिवार पहले से ही डरा हुआ था।