• 2025-06-15

Jamshedpur MGM Hospital: एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सेवाओं का स्थानांतरण

Jamshedpur MGM Hospital: जमशेदपुर जिले के साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में चल रहे सभी विभाग के ओपीडी को बंद कर दिया गया है और अब ये सेवाएं नए अस्पताल में उपलब्ध होंगी। शिशु विभाग के ओपीडी को भी कल शनिवार से बंद कर दिया गया है और अब यह सेवा नए अस्पताल में उपलब्ध होगी।
वहीं, शिशु रोग विभाग का इमरजेंसी पुराने अस्पताल में ही चलता रहेगा। इसके अलावा अस्पताल में इमरजेंसी, आईसीयू, शिशु रोग इमरजेंसी, गायनिक इमरजेंसी सामान्य रूप से चलते रहेंगे। इन सेवाओं के लिए अस्पताल में इमरजेंसी काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा।
एमजीएम के प्रशासनिक भवन में चल रहे रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद कर दिया गया है और अब यह सेवा नए अस्पताल में उपलब्ध होगी। सोमवार से यह रजिस्ट्रेशन काउंटर नए अस्पताल में चलेगा।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल में ओटी तैयार किया जा रहा है। ओटी के तैयार होते ही इन सभी विभागों को नए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी और रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास नोटिस लगाकर मरीजों को सूचित किया है कि सभी ओपीडी सेवाएं नए अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई हैं। इससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।