RIMS Ranchi: रांची के रिम्स में जल्द ही एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी। चार साल से खराब पड़ी एमआरआई मशीन के बदले नई मशीन की खरीद प्रक्रिया पूरी हो गई है और ट्रेजरी द्वारा कंपनी के खाते में भुगतान किए जाने के बाद मशीन आने की उम्मीद जगी है।
नई एमआरआई मशीन करीब 27 करोड़ रुपये की है और इसमें पूरे शरीर की जांच की सुविधा है। इस मशीन से शरीर की धमनियों की स्थिति की जानकारी भी आसानी से ली जा सकती है। इसके अलावा एमआर स्मैक्ट्रोस्कोपी, एंजियोग्राफी और फंक्शनल एमआरआई की जांच भी आसानी होगी।
रिम्स में एमआरआई मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। वर्तमान में मरीजों को एमआरआई जांच के लिए निजी सेंटरों में जाना पड़ता है, जहां उन्हें दोगुने पैसे देने पड़ते हैं।
रिम्स इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए बेहतर टेक्नीशियन को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। लगभग दो माह में रिम्स में एमआरआई जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी।
खराब पड़ी पुरानी एमआरआई मशीन को निविदा के जरिए 24 लाख रुपये में बेचने पर सहमति बन गई है। इससे रिम्स को कुछ राजस्व प्राप्त होगा।
रिम्स में एमआरआई मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। इससे मरीजों को जांच के लिए निजी सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें कम कीमत पर जांच कराने का अवसर मिलेगा।