• 2025-06-14

Jharkhand: तिरुलडीह थाना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, नक्सली हमले की बरसी पर नम हुईं आंखें

शनिवार को तिरुलडीह थाना परिसर में वर्ष 2019 में कुकड़ू हाट में नक्सली हमले में शहीद हुए पांच बहादुर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह दुखद घटना 14 जून 2019 को घटी थी, जब गश्ती दल के जवान ड्यूटी से लौटते समय ठंडा पेय लेने रुके थे। तभी घात लगाए नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें एएसआई गोवर्धन पासवान, एएसआई मनोधन हांसदा, आरक्षी धनेश्वर महतो, डिब्रू पूर्ति और युधिष्ठिर महुला शहीद हो गए थे। इस हमले में वाहन चालक सुखलाल कुदादा किसी तरह जंगल के रास्ते से जान बचाने में सफल रहे थे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सभी की आंखें नम थीं और माहौल भावुक। जवानों की वीरता को याद करते हुए, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती। वे देश की सुरक्षा में अमूल्य योगदान देकर अमर हो गए हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीद परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा और विभाग उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तिरुलडीह थाना प्रभारी सहित वरीय पुलिस अधिकारी एवं अन्य जवान उपस्थित थे।