Theft In Jamshedpur Patamda: जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पटमदा थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ गांव में अगाढ़ा के पास किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक सुधांशु महतो के घर में ताला तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा गहनों की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में पीड़ित सुधांशु महतो की पत्नी सह पूर्व प्रखंड उप प्रमुख सुमित्रा महतो ने पटमदा थाने में शिकायत की है।
सुमित्रा महतो ने बताया कि उनके ससुर का देहांत होने के पश्चात वे लोग अपने गांव चौरा में ही पिछले एक माह से रह रहे थे, जबकि उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य प्रतिदिन आकर दिन में एक-दो घंटे तक रुकने के बाद ताला बंद करके लौट जाते थे। गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुमित्रा महतो के अनुसार चोरी की घटना में बक्से में रखा चांदी का पायल, कान की बाली (सोने की) एवं माथा पट्टी आदि की चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत हजारों में है। इसके अलावा भी कई सामान गायब हैं।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है¹।