Saraikela Teachers Show Cause: सरायकेला प्रखंड के 47 शिक्षकों से बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पे स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा वेतन व मानदेय स्थगित किया जाएगा
Saraikela Teachers Show Cause: सरायकेला प्रखंड के 47 शिक्षकों से बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पे स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा वेतन व मानदेय स्थगित किया जाएगा
Saraikela: सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने 10 जून को बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले सरायकेला प्रखंड के 47 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन व मानदेय स्थगित रखने का निर्देश दिया है।
बीईईओ ने कहा कि विगत 11 जून को उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में समीक्षा के क्रम में प्रखंड के 16 सहायक अध्यापक और 31 नियमित शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाया हुआ नहीं पाया गया।
उपायुक्त द्वारा बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक से पूर्व प्रखंड के सभी शिक्षकों को वॉट्सएप के माध्यम से 10 जून को निश्चित रूप से बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने को लेकर निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी प्रखंड के 47 शिक्षकों द्वारा बायोमैट्रिक नहीं किया गया है। बीईईओ ने कहा कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के तहत संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन व मानदेय भुगतान को स्थगित रखा जाएगा।