• 2025-06-13

Jamshedpur Bistupur Violence: बिष्टुपुर थाना गेट के समीप हिंसा, कार से टक्कर के बाद ऑटो चालक को पीटते हुए घसीटकर थाना ले गए दबंग

Jamshedpur: शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बिष्टुपुर थाना के समीप शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कार सवारों ने एक ऑटो चालक की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और ऑटो के बीच मामूली टक्कर हुई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि कार सवारों ने ऑटो चालक को खींचकर पहले मारा और फिर उसे जबरन घसीटते हुए बिष्टुपुर थाना तक ले गए।


पीड़ित ऑटो चालक ने बताया कि गलती से उसकी ऑटो एक कार से टकरा गई थी, जिसके बाद कार में बैठे दोनों लोगों ने बिना कुछ सुने उस पर हमला बोल दिया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग भी हैरान रह गए कि कैसे एक ऑटो चालक की बीच सड़क पर इस तरह पिटाई की जा रही है।


इस संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि पूरी घटना की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और कहा है कि थाना के सामने ही यदि किसी को न्याय के नाम पर पीटा जाए तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है।