• 2025-06-13

Ration distribution problem: झारखंड में गरीब परिवारों को राशन वितरण में आ रही है परेशानी, जानिए पूरी खबर

Ration distribution problem: झारखंड के 60 लाख गरीब परिवारों के बीच 15 जून तक 2 माह के राशन का वितरण किया जाना है, लेकिन रांची के 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों के पास केवल 1 माह (जून) का राशन भेजा गया है। इससे गरीब परिवारों को 2 माह का राशन मिल पाना मुश्किल हो रहा है।
मई माह में ही खाद्य आपूर्ति विभाग ने राज्य के सभी 25 हजार पीडीएस डीलरों के पास 31 मई तक जून व जुलाई माह के राशन भेजने का निर्देश दिया था, ताकि 15 जून तक अनाज बांटा जा सके। लेकिन 90 प्रतिशत पीडीएस डीलरों तक केवल 1 माह का ही राशन मिला है।
15 जून के बाद ई-पॉश मशीन लॉक हो जाएगी, इसके बाद 16 जून से अगस्त माह के राशन वितरण का काम शुरू होना है। इससे पहले पीडीएस डीलरों को जून, जुलाई और अगस्त माह के राशन की आपूर्ति हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।

रांची जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने कहा कि कडरू में पर्याप्त मात्रा में अनाज रहने के बावजूद पीडीएस डीलरों के पास राशन नहीं भेजा गया है। इसकी वजह से अनाज का वितरण निर्धारित अवधि में संभव नहीं है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एसोसिएशन ने बताया कि सरकार के पास पीडीएस डीलरों का लगभग 12 माह की कमीशन राशि बकाया है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे पीडीएस डीलरों को परेशानी हो रही है और गरीब परिवारों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है।
झारखंड में गरीब परिवारों को राशन वितरण में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। पीडीएस डीलरों को समय पर राशन और कमीशन की राशि का भुगतान करना आवश्यक है, ताकि गरीब परिवारों को समय पर राशन मिल सके।