स्टेशन ब्रिज टर्निंग पर एक ट्रेलर (जेएच05एके-2841) के अचानक खराब हो जाने के कारण स्टेशन रोड और बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क पर भारी जाम लग गया। यह घटना रात करीब 11 बजे की है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर स्टेशन से बर्मामाइंस की दिशा में जा रहा था, तभी रेलवे ब्रिज से पहले टर्निंग के पास वह खराब हो गया। इसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई और ब्रिज, स्टेशन मेन रोड व बर्मामाइंस रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
जाम की स्थिति रात 12:30 बजे तक बनी रही, लेकिन तब तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। जाम के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई। ट्रेन पकड़ने वाले लोग टेंपो और कार छोड़कर पैदल ही स्टेशन की ओर बढ़े।