• 2025-06-13

Jamshedpur Kadma SI Suspended: प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाला कदमा थाना का पुलिस पदाधिकारी निलंबित

Jamshedpur: कदमा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार दास को रिश्वत मांगने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (नगर) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। आरोप है कि सुनील कुमार दास ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में पीड़िता दुर्गा कुमारी से एक लाख रुपये की मांग की। पीड़िता के अनुसार, उन्हें बार-बार थाना बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और मामला दर्ज करने के बदले मोटी रकम मांगी गई।

दुर्गा कुमारी द्वारा इस गंभीर आरोप की शिकायत उच्च पुलिस अधिकारियों से की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा जांच कराई गई, जिसमें आरोप की पुष्टि हुई। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने अविलंब कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया।

इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई यह दर्शाती है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।