• 2025-06-12

MGM Hospital: साकची के एमजीएम में बेड और स्ट्रेचर पड़ गए काम व्हीलचेयर पर मरीज

Jamshedpur: डिमना के एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी सेवा शुरू नहीं होने से साकची स्थित अस्पताल जाने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। इमरजेंसी में मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अब व्हीलचेयर पर भी मरीज को रखा जा रहा है जबकि स्ट्रेचर पर दर्जनभर मरीज पड़े हैं। 

इससे परसुडीह निवासी महिला मरीज के परिजन ने आक्रोश जताया क्योंकि महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन स्ट्रेचर या बेड खाली नहीं होने के कारण उसे व्हीलचेयर पर रखकर सलाइन चढ़ाया जा रहा है। मरीजों की भीड़ के कारण इमरजेंसी में चने की जगह नहीं है क्योंकि दोनों ओर से बेड और स्ट्रेचर लगे हैं।