Ranchi: 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी जमशेदपुर के कारोबारी विक्की भालोटिया की जमानत याचिका पर बुधवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई की तिथि 19 जून तय की गई है।
विक्की भालोटिया पर शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी GST एंट्री कर भारी पैमाने पर टैक्स धोखाधड़ी करने और काले धन को सफेद करने का गंभीर आरोप है। इस बहुचर्चित घोटाले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।
अब तक इस केस में ईडी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं। सभी आरोपी फिलहाल रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
ईडी का दावा है कि आरोपी समूह ने कई शेल कंपनियों का उपयोग कर फर्जी लेन-देन दिखाकर 800 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है, जो मनी लॉन्ड्रिंग का स्पष्ट मामला बनता है। मामले की अगली सुनवाई से पहले ईडी को अपने जवाब के साथ अदालत में उपस्थित होना होगा।