Ranchi: बुंडू अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर पर हुए हमले के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए बुधवार को एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, चिकित्सकों, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल की सुरक्षा एवं संचालन व्यवस्था पर निगरानी के लिए एक स्थायी समिति गठित की जाएगी, जिसके अध्यक्ष स्वयं एसडीओ होंगे। सभी प्रतिभागियों ने डॉ. नितिश कुमार पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की और दोहराया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ओर से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दिलीप पासवान व अन्य चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि स्वास्थ्य सेवाएं जल्द बहाल की जाएं। अंततः निर्णय लिया गया कि गुरुवार से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अस्पताल में सभी सेवाएं पुनः प्रारंभ कर दी जाएंगी। साथ ही, पुराने भवन में भी बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) कार्य करेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को डॉ. नितिश कुमार पटेल पर मारपीट की घटना के बाद अस्पताल की सभी सेवाएं (आपातकालीन सेवा को छोड़कर) बंद कर दी गई थीं।
एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इसके स्थायी समाधान के लिए बैठक बुलाना आवश्यक था। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है और इस विषय पर संबंधित विभाग से बातचीत की जाएगी।
डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में एलआरडीसी छवि बारला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली कुमारी, सीओ हंस हेम्ब्रम, बीडीओ सावित्री कुमारी, झासा के रांची जिला सचिव डॉ. विकास गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दिलीप पासवान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।