• 2025-06-11

Jamshedpur Police: एक साल से फरार महेश साहू के खिलाफ इश्तेहार जारी, घर और चौराहे पर किया गया तमिला

Jamshedpur: बिरसानगर थाना कांड संख्या 36/24 में नामजद अभियुक्त महेश साहू, निवासी बिरसानगर जोन नंबर 6, नियर गोलमुरी क्लब, जो बीते एक साल से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, उसके खिलाफ 11 जून 2025 को न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार को पुलिस ने पारंपरिक तरीके से तमिला कर दिया। इश्तेहार को स्थानीय लोगों, पड़ोसियों की उपस्थिति में अभियुक्त के घर के बाहर तथा मोहल्ले के चौराहे पर चस्पा किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला बिरसानगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सामेल उरांव के बयान पर दर्ज किया गया था। अभियुक्त महेश साहू एवं अन्य पर पुलिस अनुसंधान में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से मारपीट करने तथा स्थानीय जनता को पुलिस के खिलाफ दंगा के लिए भड़काने का आरोप है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि यदि अभियुक्त शीघ्र गिरफ्तार नहीं होता है, तो अगली कानूनी प्रक्रिया के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।