• 2025-06-11

Trains Cancelled In Jharkhand: 6 दिन लगातार रद्द रहेंगी झारखंड की दर्जनभर ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

Jharkhand: भारतीय रेलवे ने झारखंड में ट्रेन संचालन पर बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे के अनुसार, इस महीने 6 दिन लगातार दर्जनभर ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने इसकी वजह भी बताई है। रेलवे के अनुसार, टाटानगर के सलगाझुरी में लाइन बिछाने और अन्य मरम्मत कार्यों के चलते 19 से 24 जून तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व जोन से लाइन ब्लॉक का आदेश आया है।

हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अप-डाउन में 20 जून, 21 जून, 23 जून और 24 जून को रद्द रहेगी। इसके अलावा टाटा-खड़गपुर पैसेंजर 19 से 24 जून और टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन 20 से 24 जून तक नहीं चलेगी। टाटानगर-खड़गपुर मेमू और खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16 से 24 जून तक रद्द रहेगी। दूसरी ओर, झाड़ग्राम-धनबाद का परिचालन 22 और 24 जून को रद्द रहेगा। इधर, टाटानगर से धनबाद, इतवारी और हटिया की ट्रेनें 11 जून बुधवार को रद्द है। चक्रधरपुर, आद्रा और रांची मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ था। दूसरी ओर, टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस दिन बदलकर 30 जून तक 15 दिन रद्द रहेगी। वहीं, इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून को भी रद्द रहेगी।

इंटरसिटी नहीं आएगी टाटा

लाइन ब्लॉक के कारण 21 जून को रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस टाटानगर आने के बजाय कोटशिला, राजाबेड़ा, आद्रा, मिदनापुर व खड़गपुर होकर चलेगी। वहीं, अहमदाबाद-हावड़ा एक्स. 20 और 23 जून को टाटा नहीं आकर सीनी, कांड्रा, चांडिल व आद्रा होकर चलेगी। सिलीघाट टाउन-तांब्रम एक्स. 20 जून और न्यू तिनसुकिया-तांब्रम एक्सप्रेस 23 जून को टाटान के बजाय जयचंडीपहाड़ से आद्रा, मिदनापुर के रास्ते चलेगी।