Jamshedpur: भालूबासा में एक महिला से हुई सोने की चेन छिनतई के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजादनगर गुलजार कॉलोनी निवासी ताबिस समर और मोहम्मद रिजिक उर्फ मुजब्बिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर छिनतई में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। सोमवार को हुई गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और अब उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।