झरिया, धनबाद: झरिया विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विधायक रागिनी सिंह ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई की। उन्हें सूचना मिली थी कि बीसीसीएल के इजे एरिया अंतर्गत सुदामडीह एएसपी की बंद छह नंबर कोलियरी के हवा चानक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी हो रही है। सूचना मिलते ही वे रात करीब 11:15 बजे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं।
विधायक रागिनी सिंह ने वहां चल रहे अवैध खनन को देखकर हैरानी जताई और तुरंत सुदामडीह पुलिस, बीसीसीएल प्रबंधन एवं सीआइएसएफ अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस एवं सीआइएसएफ की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची, जिसके बाद लगभग दो हजार बोरी कोयला जब्त किया गया।
रागिनी सिंह ने बीसीसीएल के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी चोरी उनके नाक के नीचे हो रही है और वे चुप हैं। उन्होंने इसे आम जनता और सरकार के साथ धोखा बताया।
उन्होंने चेतावनी दी कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह महीने से यह अवैध खनन चल रहा है। विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है और हमले भी होते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि घरों के नीचे से रातभर "दब-दब" की आवाजें आती हैं जिससे डर के माहौल में जीना पड़ रहा है। कभी भी घर ढहने की आशंका से वे रात में सो नहीं पाते।
इस घटनाक्रम ने बीसीसीएल प्रशासन, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।