• 2025-06-10

Premnagar Potka Snake Bite: पोटका थाना क्षेत्र प्रेमनगर में जहरीले सांप के डंसने से भतीजी की मौत

Premnagar Potka Snake Bite: पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी पंचायत अंतर्गत प्रेमनगर (हाता) में एक दर्दनाक घटना घटी है। घर में सोए फूफा और भतीजी को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे भतीजी की मौत हो गई जबकि फूफा की स्थिति अत्यंत गंभीर है।
घटना सोमवार देर रात की है, जब श्रवण मुंडा और उनकी भतीजी पवंती सरदार (13 वर्ष) एक ही कमरे में अलग-अलग खटिया में सोए थे। इसी दौरान रात में किसी जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया। सांप के डंसने से दोनों की स्थिति बिगड़ गई।

जब सुबह घर के लोगों को पता चला तो दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पवंती को मृत घोषित कर दिया। श्रवण की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया। एमजीएम में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर है।


पवंती सरदार कोवाली थाना क्षेत्र के गोमियासाई की रहने वाली थी। वह प्रेमनगर में फरवरी माह से अपने रिश्तेदार के घर में रहकर रामगढ़ आश्रम हाता में स्थित मध्य विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे प्रेमनगर में मातम का माहौल है। पवंती की मौत से उसके परिवार और समुदाय में शोक की लहर है। श्रवण की स्थिति भी चिंताजनक है, और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।